वाराणसी
काशी स्टेशन पर एडीआरएम और स्टेशन निदेशक ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा
वाराणसी । वाराणसी जंक्शन उत्तर रेलवे के एडीआरएम लालजी चौधरी और स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने सोमवार को काशी स्टेशन का आधिकारिक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रहे सामान्य कार्यों, नई स्टेशन बिल्डिंग के निर्माण प्रगति और महाकुंभ 2025 से संबंधित भीड़ व आपदा प्रबंधन की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया।
दौरे के दौरान अधिकारियों ने स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही, महाकुंभ के दौरान संभावित भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी ली।
स्टेशन पर बन रही नई बिल्डिंग की गुणवत्ता और निर्माण की गति पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।
श्री चौधरी और श्री गुप्ता ने कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए कि महाकुंभ के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं। स्टेशन पर सफाई व्यवस्था और यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
यह दौरा आगामी महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन की तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।