वाराणसी
काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव: बच्चों के नृत्य ने मोहा मन
मिर्जामुराद (वाराणसी)। खालिसपुर स्थित जीवा इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के दर्जन भर परिषदीय विद्यालयों के 250 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
अदिति शर्मा, सृष्टि श्रेयांश और दिव्या मौर्य सहित अन्य प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने शास्त्रीय, लोक और बॉलीवुड नृत्यों के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता और उत्साह को जीवंत कर दिया। उनकी हर प्रस्तुति पर सभागार तालियों की गूंज से भर उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम थे, जिन्हें स्कूल के प्रबंधक विनोद तिवारी ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। तीन दिवसीय महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्र की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। उपस्थित अभिभावकों और अध्यापकों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उनके कौशल को नई पहचान दिलाते हैं।
लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने विशेष रूप से काशी की सांस्कृतिक धरोहर को सजीव कर दिया। बच्चों की मेहनत, समर्पण और उत्साह ने पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में राम कुमार अवस्थी, तेज प्रताप शुक्ला, राजेश पटेल, मनोज मिश्रा और कैलाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।