वाराणसी
काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता में दिखा युवाओं का जोश

वाराणसी। काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी के वनिता विश्राम लहुराबीर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी और विशिष्ट अतिथि आशा एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रभात सिंह मिंटू उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने काशी के घाटों, काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, काशी का इतिहास, त्योहार, हैंडीक्राफ्ट, धर्म, संत कबीर, तुलसीदास, रविदास, काशी संगीत और खानपान जैसे विषयों पर निबंध लेखन, डिक्लेमेशन, प्रेजेंटेशन और रील मेकिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि अशोक तिवारी ने काशी के मंदिरों और घाटों की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि काशी की महिमा अपरंपार है और उसका वर्णन शब्दों में संभव नहीं। वहीं डॉ. प्रभात सिंह मिंटू ने कहा कि यह अविनाशी काशी वेदों और पुराणों से भी प्राचीन है, जहां लोग जन्म नहीं मृत्यु के लिए भी तरसते हैं क्योंकि यहां आकर मोक्ष की प्राप्ति होती है।
कार्यक्रम में शरद पाण्डेय मुन्ना, रामप्रवेश मिश्रा, प्रधानाचार्य समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अंत में मेयर अशोक तिवारी और डॉ. प्रभात सिंह मिंटू ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।