Connect with us

वाराणसी

काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने मनाया गणतंत्र दिवस, समृद्धि-शांति की कामना

Published

on

मंदिर न्यास ने गणतंत्र दिवस पर श्रद्धालुओं व देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

वाराणसी। 26 जनवरी 2026 को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में गरिमामय वातावरण में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रातः 08:30 बजे धाम स्थित प्रशासनिक कार्यालय नीलकंठ भवन में संपन्न हुआ।

ध्वजारोहण समारोह में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, उप जिलाधिकारी पवन प्रकाश, डिप्टी कलेक्टर शम्भू शरण, नायब तहसीलदार मिनी एल. शेखर सहित मंदिर न्यास के समस्त अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। सभी की सहभागिता से राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान कर मातृभूमि को नमन किया गया।

समारोह के उपरांत, विगत दो वर्षों से प्रारंभ नवाचार की निरंतरता में धाम स्थित भारत माता की प्रतिमा पर श्रद्धा एवं राष्ट्रभक्ति के भाव से भारत माता आराधना संपन्न कराई गई। भारत माता आराधना के बाद इस वर्ष के नवीन नवाचार के अंतर्गत राष्ट्रीय नेतृत्व की प्रेरणा से भारत माता की प्रतिमा स्थल पर ही स्थापित राष्ट्रीय ध्वज की आराधना का ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Advertisement

इस दौरान डमरू वादन एवं शास्त्रीगणों द्वारा स्वस्तिवाचन के साथ तिरंगा ध्वज पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, जिसके बाद भारत माता एवं राष्ट्रीय ध्वज की विधिवत आरती संपन्न हुई। कार्यक्रम में मंदिर न्यास के अधिकारी, कार्मिक एवं जनसामान्य भी शामिल रहे, जिन्होंने भारत माता के चरणों में नमन कर देश की समृद्धि एवं शांति की कामना की।

समस्त कार्यक्रमों के पश्चात श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित बोर्ड रूम (सभागार) में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार एवं मंतव्य प्रस्तुत किए। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता, शांति, प्रगति एवं विश्व कल्याण की कामना की। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे तथा बाबा श्री काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से राष्ट्र की उन्नति एवं जनकल्याण में निरंतर योगदान देंगे।

आज मंदिर के समस्त कार्यक्रमों एवं आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की स्पष्ट झलक मुख्य आकर्षण रही। सोमवारीय रुद्राभिषेक में अविमुक्तेश्वर महादेव के अर्घ्य को राष्ट्रीय ध्वज के साथ अभिषेक किया गया। समस्त आरती श्रृंगार में भी तिरंगा थीम आधारित श्रृंगार किया जा रहा है।

Advertisement

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं, नागरिकों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। ईश्वर से प्रार्थना की गई कि सभी के जीवन में सत्य, सनातन मूल्यों एवं धर्म मार्ग का प्रकाश सदैव बना रहे तथा राष्ट्र निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हो।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page