वाराणसी
काशी विश्वनाथ का दर्शन हुआ आसान, इस स्पेशल कार्ड से बिना लाइन के होगी एंट्री

वाराणसी। वाराणसी के शिवभक्तों को सावन के पहले बड़ी सौगात मिली है। अब काशी विश्वनाथ मंदिर में काशीवासियों को अलग एंट्री मिलेगी। स्थानीय लोगों के लिए अलग से रास्ता बनाया गया है। मंदिर प्रशासन के ओर से इसकी तैयारियां की जा रही हैं। इसकी जानकारी मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने वीडियो जारी कर के दी।
विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि, काशीवासियों को अलग द्वार से एंट्री देने की तैयारी शुरू की जा रही है। उन्हें गेट नं० 4 के बगल से मंदिर परिसर में प्रवेश कराया जायेगा। इसका निर्णय मार्च में ही बैठक में लिया गया था। काशीवासियों को भीड़ में लगकर दर्शन न करना पड़े, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि, अभी इसका ट्रायल शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत नेमी दर्शनार्थियों को अलग दर्शन कराया जायेगा। ट्रायल का सकारात्मक रिस्पांस मिलने के बाद आम दर्शनार्थियों को भी इसका लाभ दिया जायेगा। गेट नं०4 के बगल वाले रास्ते से से काशी का कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड या पहचान पत्र दिखाकर दर्शन कर सकता है। मंदिर में भीड़ बढ़ने से काशीवासियों को दर्शन में परेशानी हो रही थी। अब बनारस के लोगों की इस मुश्किल का हल निकल गया है।