वाराणसी
काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति द्वारा किया गया बाबा मसान नाथ का श्रृंगार एवं अभिषेक
काशी मोक्षदायनी सेवा समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हरिश्चंद्र घाट स्थित काशी के महाकाल बाबा मसान नाथ का दूध जल एवं शहद से अभिषेक किया गया तथा भव्य हरियाली श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पवन कुमार चौधरी बृजेश कुमार सिंह गोपाल प्रसाद विकास रावत वेदवती एवं माधुरी जी उपस्थित रहे।
Continue Reading