वाराणसी
काशी में पारा हुआ 43 डिग्री के पार, जानें आगामी दिनों में मौसम का कैसा रहेगा हाल ?
अप्रैल में ही निकल रही मई-जून जैसी धूप
तीखी धूप और गर्म हवाओं ने पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। यह औसत से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, औसतन 43-44 डिग्री सेल्सियस पारा मई में होता है। लेकिन अप्रैल के महीने में ही पारे में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आगे का मौसम भी गर्म रहने के आसार हैं।रविवार को अधिकतम पारा लगभग 3.4 डिग्री कम होकर 40.3 और न्यूनतम 0.2 डिग्री कम होकर 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि इससे शहरवासियों को कोई राहत नहीं मिली।
अप्रैल महीने के शुरुआती सप्ताह से ही सूरज की तल्खी बढ़ने लगी। पहले सप्ताह तक औसत से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान रहा। हालांकि दूसरे सप्ताह में एक-दो दिन नम हवाएं चलीं तो लगा राहत मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरा सप्ताह बीतने के बाद से मौसम ने ऐसा करवट लिया है कि हर कोई बेचैन हो गया है। दिन में गर्म हवाएं चल रही हैं। तापमान में भी बढ़ोतरी जारी है।
पांच दिन हीटवेव का अलर्ट –
मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि, अगले पांच दिन तक दिन और रात दोनों गर्म रहेंगे। फिलहाल राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। इस बीच तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार हैं। गर्म हवाएं 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। 21 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि 20 अप्रैल को 43 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 12 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच तक तापमान में एक से लेकर दो प्रतिशत तक की बढ़ावट और गिरावट होती रही।