Connect with us

वाराणसी

काशी में पहली बार लगेगा मंत्र चिकित्सा शिविर, 24 मई तक होगा पंजीकरण

Published

on

वाराणसी। मंत्रों की ऊर्जा से उपचार की परंपरा को जनसामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से काशी में पहली बार मंत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नव भारत निर्माण समिति एवं सनातनम: द फायर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह शिविर 25 मई से 15 जून तक चलेगा। शिविर का संचालन मंत्र विशेषज्ञ अमृतेश कुमार भास्कर करेंगे।

शिविर का आयोजन शिवपुर बाईपास के निकट शुद्धिपुर स्थित ऋषिव वैदिक अनुसंधान, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में किया जाएगा। नव भारत निर्माण समिति के सचिव बृजेश सिंह ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार मंत्रों में न केवल मानसिक और शारीरिक बल्कि आध्यात्मिक विकारों को भी दूर करने की क्षमता है। यह शिविर इसी सिद्धांत पर आधारित है।

गौरतलब है कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान भी अब मंत्रों के प्रभाव को मान्यता देने लगा है। दिल्ली के एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अस्पताल में महामृत्युंजय मंत्र के प्रभाव का वैज्ञानिक परीक्षण भी हो चुका है, जिसमें इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

शिविर में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को 24 मई तक नि:शुल्क पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 7379055555 पर कार्यदिवसों में संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa