Connect with us

वाराणसी

काशी दर्शन बस सेवा का संचालन शुरू

Published

on

स्टाम्प राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कैंट स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

वाराणसी। काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत काशी दर्शन बस सेवा का आज से संचालन शुरू किया। काशी दर्शन बस सेवा वाराणसी शहर के प्रमुख मन्दिरों बाबा विश्वनाथ मन्दिर, बाबा कालभैरव, नमो घाट, संकटमोचन मन्दिर, तुलसीमानस मन्दिर व दुर्गा जी मन्दिर के दर्शन हेतु एक वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस सेवा का काशी दर्शन के नाम से संचालन हेतु रविवार को रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उ० प्र० शासन द्वारा चौधरी चरण सिंह, बस स्टेशन कैण्ट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

यह सेवा वाराणसी कैण्ट से प्रातः 08:00 बजे से प्रारम्भ होकर सायंकाल 18:30 बजे कैण्ट बस स्टेशन पर वापस आ जाएगी जिसका बस का किराया रू0 500.00 प्रति दर्शनार्थी होगा। मन्दिर की प्रविष्टि टिकट दर्शनार्थी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा।

इस संबंध में किसी अतिरिक्त जानकारी हेतु मोबाइल नं०- 7233096979 से प्राप्त की जा सकती है।  इस अवसर पर गौरव वर्मा, प्रबन्ध निदेशक, वी०सी०टी०एस०एल०, वाराणसी, ए० के० सिंह, स०प्र० (संचा०), वी०सी०टी०एस०एल०, वाराणसी, वी० के० श्रीवास्तव, स०क्षेoप्रo, ग्रामीण डिपो, एम0 पी0 सिंह, कार्यशाला प्रभारी और कमलेश उपाध्याय, कार्यालय अधीक्षक एवं अनूप पाल, एम0आई0एस0 अधिकारी, वाराणसी उपस्थित रहें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page