वाराणसी
काशी तमिल संगमम-2 के लेखक समूह के दल काशी यात्रा से हुए मंत्रमुग्ध
काशी तमिल संगमम का दूसरा संस्करण वाराणसी में चल रहा है। 17 दिसंबर को चेन्नई से मेहमानों का पहला जत्था काशी आया था। तब से लेकर अभी तक तमिलनाडु से छः दल आ चुके हैं। छठवां दल लेखकों के समूह का है । इस ग्रुप को सिन्धु नाम दिया गया है। छठे दल ने काशी विश्वनाथ धाम, मां अन्नपूर्णा तथा बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन करने के बाद सारनाथ का भ्रमण किया। छठे दल ने आज प्रातः हनुमान घाट पर गंगा स्नान करने के बाद घाट पर स्थित प्राचीन मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान वहां मौजूद आचार्यों ने सभी को घाट पर स्थित मंदिरों के इतिहास के बारे में जानकारी दी। इसके बाद तमिल मेहमान हनुमान घाट स्थित सुब्रह्मण्य भारती के घर भी गए और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात किया। साथ ही लेखकों के दल ने उनके घर के पास पुस्तकालय का भी भ्रमण किया।
वहां से छठवां दल कांची कामकोटि मठ पहुंचा, जहां पं वेंकट रमण घनपाठी ने मठ के इतिहास के बारे में उन्हें जानकारी दी। दल के लोगों में मंदिर भ्रमण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। ये दल नमो घाट पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। ज्ञात हो IRCTC के माध्यम से तमिल मेहमानों को काशी, प्रयागराज और अयोध्या का भ्रमण कराया जा रहा हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी के लगभग 1500 लोगों को सात समूहों में बांटा गया है। ये सभी समूह प्रयागराज और अयोध्या का भी भ्रमण करेंगे।