वाराणसी
काशी को मिले नए डीसीपी
कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने काशी जोन की कमान आईपीएस प्रमोद कुमार को दी है। फिलहाल अभी काशी के डीसीपी आरएस गौतम रहे हैं उनका ट्रांसफर कानपुर हो गया है, उनके स्थान पर नवनियुक्त डीसीपी प्रमोद कुमार कार्यभार ग्रहण करेंगे। ज्ञानवापी मामले को लेकर भी नवागत आईपीएस अफसर प्रमोद कुमार के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। काशी जोन मठ-मंदिरों और त्यौहारों के मद्देनजर काफी संवेदनशील है।

प्रमोद कुमार दिल्ली के रहने वाले है और वह वर्ष 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी है। इसके पहले प्रमोद कुमार कानपुर नगर में डीसीपी थे। 30 जनवरी को उनका स्थानांतरण शासन ने वाराणसी कर दिया था।
Continue Reading