धर्म-कर्म
काशी का चमत्कारिक मां संकटा मंदिर, जहां वृक्ष में स्वयं उत्पन्न है त्रिशूल

रिपोर्ट – श्रद्धा यादव
वाराणसी। मां संकटा का मंदिर वाराणसी के सबसे शक्तिशाली मंदिरों में से एक है। यह काशी की जटिल गलियों में संकठा घाट के ऊपर स्थित है। मंदिर में माता की चारभुजा वाली मूर्ति है। माता की मूर्ति चांदी से मढ़ी हुई है। संकटा देवी की मूर्ति चार से पांच फीट ऊंची है जिसे स्वयं प्रकट माना जाता है। माता के दोनों और भगवान हनुमान और भगवान भैरव की मूर्तियां हैं।
मंदिर में एक बड़ा शिवलिंग है और एक बरगद का वृक्ष है जिसमें स्वयं त्रिशूल उत्पन्न है जो भगवान गणेश और हनुमान की मूर्तियों की रक्षा करता है। मंदिर में नौ ग्रहों के मंदिर भी हैं। आमतौर पर यह माना जाता है कि पांडवों ने अपने वनवास के दौरान संकटा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

संकटा देवी अपने भक्तों को जीवन के सभी संकटों से बचाती हैं और उन्हें हर लेती है। संकटा माता की पूजा मंत्र विधिमंत्र “ऊं ऐं ह्रीं क्लीं संकटा देव्यै नमः”ओम नमो सांगते हरनी भवानी