वाराणसी
काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी को नैक (NAAC) से मिला B+ ग्रेड
नैक पियर की तीन सदस्यीय टीम के मूल्यांकन के बाद मिली उपलब्धि
काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी (संस्थान कोड- 551) नैक पियर से B+ ग्रेड मिला है। यह उपलब्धि उसेनैक पियर की तीन सदस्यीय टीम द्वारा संस्थान के दो दिवसीय सघन निरीक्षण के बाद मूल्यांकन के आधार पर हासिल हुआ है।
गुरुवार को इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष विपुल जैन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, गत 28 मार्च को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) जो भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों का आकलन तथा प्रत्यायन का कार्य करती है। उसके आकलन के आधार पर यह ग्रेडिंग दी गई है।
उन्होंने बताया कि, काशी इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी (मिर्जामुराद, वाराणसी) पूर्वांचल का पहला फार्मेसी संस्थान है जिसे नैक द्वारा ग्रेडिंग दी गई है तथा डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के कुल 747 तकनीकी प्रबंधन एवं फार्मेसी संस्थानों में 29 वां एवं सिर्फ फार्मेसी कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
संस्थान के निदेशक डॉक्टर आशुतोष मिश्र ने उपलब्धियों, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा शिक्षा पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि यह सम्मान प्राप्त होने के, संस्थान की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है जिसको पूरा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने यह भी बताया कि काशी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पूर्वांचल का एक बहुत बड़ा नाम है तथा संस्थान के विकास के साथ पूर्वांचल का भी विकास और गौरव बढ़ा है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान संस्थान के उपनिदेशक डॉक्टर ए.के. यादव, डीन एकेडमिक डॉक्टर डी.एम. श्रीवास्तव, कुलसचिव मनोज प्रजापति, विभागाध्यक्ष डॉक्टर विवेक केशरी तथा सभी कर्मचारी एवं शिक्षक उपस्थित रहें।