वाराणसी
*काशी अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण पूर्ण होने पर 95 महिलाओं को किया गया सिलाई मशीन का वितरण एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण में प्रथम आने वाले छात्र एवं छात्रा को मिला लैपटॉप*
रिपोर्ट मनोकामना सिंह
वाराणसी।काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा संचालित निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त प्रशिक्षण में लगभग 95 महिलाओ को प्रमाण पत्र एवम सिलाई मशीन वितरण किया गया।
आज दिनांक 26 जून को आर्य महिला पीजी कालेज के सभागार में मन्दिर महंत शंकरपुरी और मुख्य अतिथि भाजपा विधायक व पूर्व राज्यमंत्री डॉ नीलकण्ठ तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किये।
उसके बाद मुख्य अतिथि ने संस्था द्वारा महिलाओ को समाजहित में चलाये गए इस सराहनीय कार्य को बढ़ावा देते हुये सिलाई मशीन दिया गया जिसे पाकर छात्राओ ने कहा कि संस्था का हमेसा आभार प्रकट होगा इससे हम लोगो को आगे बढ़ने का अवसर दिया ।
सिलाई मशीन एवम प्रमाण पत्र वितरण भी किया गया इस अवसर पर महंत ने कहा की ट्रस्ट एवम मठ मन्दिर समाज हित के लिए अनेको कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
प्रथम आने वाले छात्र व छात्रा को लेपटॉप दिया गया ।
वही दूसरी ओर संस्था द्वारा संचालित निःशुक्ल कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सत्र पूर्ण होने पर
कंप्यूटर प्रशिक्षण डीसीए कोर्स में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रा यसी मिश्रा एवम टैली कोर्स में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र आर्यन अग्रहरि को संस्था द्वारा लैपटॉप और प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर हरे राम त्रिपाठी सम्पूर्णानन्द के कुलपति, ट्रस्टी के जनार्दन शर्मा,आर्य महिला के प्रबंधक शशिकांत दीक्षित, आर्य महिला की पचार्या रचना दुबे समेत गणमान्य लोग रहे।
मंच संचालन डा. रामनारायण द्विवेदी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मन्दिर प्रबंधक काशी मिश्रा ने किया।