वाराणसी
कार में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लोकसभा प्रत्याशी ने दर्ज कराया मुकदमा
वाराणसी। 77 लोकसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी को सोमवार को एक अज्ञात फोन कॉलर ने कॉल करके बताया कि,वह सीआईडी से बोल रहा है, उनके कार में बम प्लांट किया गया है। हालांकि, कार में कहीं बम लगा नहीं मिला। अतहर जमाल लारी ने भेलूपुर थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने फोन करने वाले के नंबर और उसकी कॉल रिकार्डिंग की क्लिप भेलूपुर थाने की पुलिस को दी है। इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि, तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। सामने आए तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अतहर जमाल लारी ने बताया कि, वह अपने घर से क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले थे। उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सीआईडी बताया और कहा कि आपके चारपहिया वाहन में बम लगा हुआ है। आप अपने वाहन से तत्काल नीचे उतर जाएं। अतहर जमाल लारी ने बताया कि बात होते ही वह आनन-फानन कार से नीचे उतरे और उसे चेक कराया तो बम नहीं मिला।