गाजीपुर
कार-बाइक की टक्कर में युवक घायल, चालक फरार
सिधौना (गाजीपुर)। जिले के बिहारीगंज के पास स्थित सैनिक चौराहे पर बीती रात 8:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में राकेश यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी मांडूपुर, जिला चंदौली गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से टक्कर मारते हुए कार चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह वाहन बोलेरो या पिकअप जैसा प्रतीत हो रहा था। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही प्रशासन ने एम्बुलेंस मौके पर बुलवाई, जिसके माध्यम से घायल को तत्काल लीलावती हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, राकेश यादव के सर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन, जिनमें उनके भाई अभिषेक यादव भी शामिल हैं, अस्पताल पहुंच गए। वहां उनका प्राथमिक ईलाज चल रहा है।
पुलिस ने फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी वाहन चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों। खबर लिखने तक मरीज़ की स्थिति सामान्य थी।
