गाजीपुर
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
गाजीपुर के दुल्लहपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जलालाबाद स्थित पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार युवक को वैगन आर ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला टायर फट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टड़वा टप्पा गांव निवासी प्रदीप चौहान अपनी बाइक से दुल्लहपुर बाजार गए थे और घर लौटते समय पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रहे थे। जैसे ही वे सड़क किनारे पहुंचे, आजमगढ़ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बलिया नंबर की वैगन आर ने गलत साइड से आकर जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल भिजवाया।
इस घटना पर जलालाबाद चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को पुलिस चौकी लाया गया है। फिलहाल किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है, लेकिन शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।