मऊ
कार की टक्कर से दंपति घायल, बच्चा सुरक्षित उत्तर
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक फोर व्हीलर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन उनका 6 माह का बच्चा पूरी तरह सुरक्षित बच गया।
गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के पिपनार गांव निवासी मनोज कुमार अपनी पत्नी वंदना और छह महीने के बच्चे के साथ दवा लेने बड़हलगंज गए थे। वापस लौटते समय बड़हलगंज पुलिया पार करते ही चिरैयाकोट की ओर से आ रही एक फोर व्हीलर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दंपति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उनकी गोद में मौजूद बच्चा बिना किसी चोट के सुरक्षित बच गया।
आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।