अपराध
कारपेंटर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
इकलौते भाई के चले जाने से घर में मचा कोहराम
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी चौकी अंतर्गत कानूडीह निवासी बीती रात रविवार को इक्कीस वर्षीय राजकुमार विवाह में जाने के लिए सारनाथ स्थित घर से निकला था। राजकुमार तीन बहनों में इकलौता भाई था और बढ़ई का काम कर परिवार की जीविका में सहयोग करता था। पिता मुन्नू पुत्र स्वर्गीय बनारसी पेंटिंग का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। रविवार तकरीबन 8:30 बजे किसी ने फोन कर सूचना दी कि गांव के बाहर दांदूपुर रिंग रोड पर अज्ञात वाहन ने रॉन्ग साइड से आकर उसे धक्का मार दिया है। और उसकी मौत हो गई है। सूचना पाते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिवार सहित सैकड़ों स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और लोगों ने चक्का जाम कर दिया। सूचना पाते ही आनन-फानन में शिवपुर थाना अध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाने के लिए अन्य थानों से फोर्स बुलाई। तब जाकर लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया।पिता मन्नू की तहरीर पर शिवपुर पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा और जांच पड़ताल में जुटी।
