वाराणसी
कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प और अदम्य साहस का प्रतीक : ग्रुप कैप्टन नीरज अम्बा

वाराणसी। कारगिल विजय दिवस रजत जयंती के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, वाराणसी एवं 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी बीएचयू वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन बीएचयू स्थित 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी हैंगर में किया गया।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन नीरज अम्बा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प,अदम्य साहस का प्रतीक है। कारगिल के युद्ध में वीर जवानों ने कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों में पराक्रम की पराकाष्ठा का परिचय देते हुए दुश्मन की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर किया और कारगिल में पुन: तिरंगा लहराकर देश को गौरवान्वित किया। आज हम उन वीर जवानों को नमन करते हैं । कारगिल युद्ध में स्वयं योगदान देने बाले नीरज अम्बा ने कहा कि हमारे लिए आज गौरव का दिवस है।
इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के अपर महानिदेशक निदेशक विजय कुमार ने ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव, राइफलमैन संजय कुमार, कैप्टन मनोज कुमार पांडे और कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाली पीढी उनसे प्रेरणा लेकर अपनी मातृभूमि के लिये सर्वस्व न्यौछावर करने को तैयार रहेगी ।
उन्होंने कहा कि, आज का यह गौरवपूर्ण दिवस भारत के वीर जवानों के अद्वितीय शौर्य, पराक्रम और निष्ठा की अमिट गाथा का साक्षी है। अपनी वीरता और बलिदान से मातृभूमि की रक्षा करने वाले शूरवीरों को हम कोटि -कोटि नमन करते हैं।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाली और पोस्टर पेंटिंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में दीक्षा सिंह, को प्रथम, अंकिता को द्वितीय और सिद्धि उपाध्याय एंव राज सोनकर को तृतीय स्थान मिला। इस दौरान विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शिवम, अंकिता, विजया पाण्डेय, प्रशांत कुमार, उमंग, लोकेश, संधना, प्रियांशु और शाश्वत रघुवंशी विजेता रहे।
कार्यक्रम को प्रो बाला लखेद्र ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर एयर क्रॉफ्ट का उड़ान कर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एम.डब्लू.ओ, एजूटेन्ट दिनेश कुमार मिश्र और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डाक्टर लालजी ने किया। कार्यक्रम में सहायक एनसीसी ऑफिसर प्रो. पीपी सोलंकी, सहायक एजूटेन्ट डीके यादव, पीआईबी के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड सहित 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी बीएचयू अनुदेशक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।