खेल
कानपुर में रोहित शर्मा ने अपनाया पुराना फॉर्मूला, आकाशदीप ने झटके दो विकेट
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने लंच तक 74 रन पर दो विकेट खो दिए थे। भारतीय टीम की तरफ से आकाशदीप ने दोनों विकेट लिए। इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन संतो (28 रन) और मोमिनुल हक (17 रन) ने मिलकर 45 रन की साझेदारी करते हुए स्थिति को थोड़ा संभाला।
इससे पहले भारतीय कप्तान ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश ने शुरुआती झटकों के बावजूद संतो और मोमिनुल की साझेदारी से पारी को स्थिर किया।
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम उसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतर रही है, जिसने चेन्नई टेस्ट में जीत हासिल की थी। वहीं, बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज नाहिद राणा और तस्कीन अहमद को इस मैच से बाहर रखा है। उनकी जगह स्पिनर तैजुल इस्लाम को मौका मिला, जबकि तेज गेंदबाज खालिद अहमद भी टीम में शामिल हुए।
इस तरह भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाज (बुमराह, सिराज, आकाशदीप) और 2 स्पिनर (अश्विन, जडेजा) के साथ उतरी है, जबकि बांग्लादेश की टीम 2 तेज गेंदबाज (हसन महमूद, खालिद अहमद) और 3 स्पिनर (तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन) के साथ खेल रही है।
