Connect with us

अपराध

कानपुर में तीन युवतियों समेत पांच लोगों ने की आत्महत्या

Published

on

कानपुर। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आत्महत्या की घटनाओं से सनसनी फैल गई। तीन युवतियों समेत पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली। चार लोगों ने फांसी लगाई जबकि एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मकड़ीखेड़ा निवासी सीएसए से रिटायर्ड रामगोपाल की बेटी ज्योति (26) ने रविवार देर रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

परिजनों के अनुसार वह एसएससी की तैयारी कर रही थी और परीक्षा के तनाव में थी। सोमवार सुबह उसका शव लटकता देख परिजन सदमे में आ गए। सचेंडी थाना क्षेत्र के भौंती प्रतापपुर निवासी केदार के बेटे सरवन (20) ने भी रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि बिजली कनेक्शन काटे जाने को लेकर बड़े भाई से विवाद के बाद उसने यह कदम उठाया।

चकेरी थाना क्षेत्र के काजीखेड़ा लालबंगला निवासी कारपेंटर गोपाल शर्मा (35) ने भी आत्महत्या कर ली। वह रविवार शाम काम से लौटने के बाद छत पर सोने गया था लेकिन सुबह उसका शव जीने में निकले लोहे के एंगल से लटकता मिला।

बिधनू थाना क्षेत्र के हरदौली निवासी संतोष कुमार की पत्नी सिमरन (19) ने भी फांसी लगाई थी। शादी के महज 20 दिन बाद ही सिमरन ने यह कदम उठाया। अस्पताल में इलाज के दौरान छह जुलाई की रात उसने दम तोड़ दिया। इसके अलावा चकेरी थाना क्षेत्र की रामादेवी निवासी पल्लवी (23) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। डिप्रेशन के इलाज के दौरान उसने रविवार रात अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आत्महत्या के इन मामलों ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह युवाओं को आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर कर रही है। मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समय पर जागरूकता और काउंसलिंग ही इसका समाधान है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa