वायरल
कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश

कानपुर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। महाराजपुर के प्रेमपुर (पेरम्बूर) रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक छोटा गैस सिलेंडर रखा गया था। सिलेंडर को देखते ही लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। पुलिस और रेल अधिकारी मौके पर हैं और जांच कर रहे हैं।
रेलवे सुरक्षा बल के एसपी ने बताया कि, प्रयागराज डिवीजन के पेरम्बूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पांच किलो क्षमता का खाली एलपीजी सिलेंडर पाया गया है। ट्रेन की गति धीमी थी। जब लोको पायलट ने सिलेंडर देखा, तो उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाई और अधिकारियों को सूचित किया। इस घटना की जांच आरपीएफ द्वारा शुरू कर दी गई है और स्थानीय पुलिस को भी इस बारे में बताया गया है।
Continue Reading