खेल
कानपुर टेस्ट रोमांचक दौर में, भारत को पहली पारी में 51 रनों की बढ़त, बांग्लादेश की दूसरी पारी लड़खड़ाई
विराट कोहली के सभी प्रारूपों में 27 हजार रन पूरे
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के चौथे दिन का खेल काफी रोमांचक दौर में पहुंच गया है। भारत ने चौथे दिन पहली पारी में 52 रनों की बढ़त हासिल की और दूसरी पारी में बांग्लादेश के 26 रन पर दो विकेट गिरा दिए हैं।
दूसरा और तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ने से चौथे दिन का जब खेल शुरू हुआ तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश टीम की पहली पारी को 233 रनों के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से आक्रामक शुरुआत देखने को मिली जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 3 ओवर्स के अंदर ही स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचा दिया। यशस्वी 72 रन बनाकर आउट हुए जबकि रोहित शर्मा 23 रन ही पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल 39 रन, रविचंद्रन अश्विन सिर्फ 1 रन ही बना सके। ऋषभ पंत 8 रन और आकाशदीप दो छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए।
भारत को 246 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। विराट कोहली 35 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। शाकिब ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। विराट ने अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, केएल राहुल ने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। विराट और राहुल के बीच 89 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल 68 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 285 पर पारी घोषित कर दी। भारतीय टीम ने टेस्ट इतिहास का सबसे तेज 50 रन, सबसे तेज 100 रन सबसे तेज 150 रन और सबसे तेज 200 रन बनाकर नया इतिहास रच दिया।
उसके बाद स्टंप के समय बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में 26 रनों पर दो विकेट गंवा दिए हैं। इसके पूर्व भारतीय टीम बांग्लादेश की पहली पारी को 237 रनों पर समेटने के बाद 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।