खेल
कानपुर टेस्ट मैच में बारिश ने डाला खलल, पहले दिन का खेल 35 ओवर में खत्म
कानपुर में ग्रीनपार्क मैदान पर बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन, जो बारिश से प्रभावित रहा, भारत के खिलाफ 35 ओवर के बाद तीन विकेट पर 107 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक मोमिनुल हक 40 और मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। आकाश दीप ने 34 रन देकर दो विकेट लेकर खूब सुर्खियां बटोरी। उन्होंने बांग्लादेश की सलामी जोड़ी जाकिर हसन (0) और शादमान इस्लाम (24) को आउट किया, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का भी उन्हें पूरा समर्थन मिला। पहले दिन का खेल सिर्फ 35 ओवर में ही खत्म हो गया।
आकाशदीप ने पारी के नौवें ओवर में शानदान आउट स्विंगर के जरिये जाकिर हसन को गली पर खड़े यशस्वी जायसवाल के हाथों आउट कराया। पारी के शुरू से असहज महसूस कर रहे जाकिर ने 24 गेंदे खेली मगर खाता खोलने में वह असफल रहे। वहीं शादमान गुड लेंथ गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में चुके और एलबीडब्ल्यू करार दिये गये।
बीती रात बारिश के चलते मैदान गीला हो गया था, जिसके कारण टॉस में लगभग एक घंटे की देरी हुई और दोनों टीमें करीब साढ़े दस बजे मैदान में उतरीं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। लंच तक, बांग्लादेश ने लगभग दो घंटे के खेल में दो विकेट खोकर 74 रन बना लिए थे। बारिश के बाद खेल करीब डेढ़ बजे दोबारा शुरू हुआ, जहां भारत को तीसरी सफलता नजमुल हुसैन शांतो (31) के रूप में मिली, जिन्हें रविचंद्रन अश्विन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
दोपहर करीब पौने तीन बजे बारिश होने के बाद अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी। मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में शनिवार को भी वर्षा का अनुमान है हालांकि टेस्ट मैच के आखिरी के दो दिन धूप निकलने के आसार हैं जिसका असर परिणाम पर पड़ना तय है। ग्रीनपार्क की कम उछाल वाली पिच को देखते हुये भारतीय टीम में बदलाव के कयास लगाये जा रहे थे और आज सुबह कुलदीप यादव के नेट प्रैक्टिस करने से स्थानीय प्रशंसक भी खासे उत्साहित थे मगर टॉस के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई टेस्ट वाले अंतिम एकादश में किसी भी बदलाव करने की घोषणा से साफ मना कर दिया। भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 280 रनों से धूल चटाई थी। दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया की नजरें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में अपनी नंबर-1 की पोजिशन और मजबूत करने पर होगी।