खेल
कानपुर टेस्ट मैच : तीसरे दिन भी शुरू नहीं हुआ खेल, निराश हुए क्रिकेट फैंस
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले तीन दिन में केवल कुछ ही घंटों का खेल हो पाया है। पहले दिन 35 ओवर का खेल हो सका लेकिन अगले दो दिन बारिश और मैदान की स्थिति के कारण खेल नहीं हो पाया।
तीसरे दिन रविवार को क्रिकेट फैंस की अच्छी संख्या मैदान पर पहुंची क्योंकि उस दिन बारिश नहीं हुई। हालांकि, एक तरफ का मैदान गीला होने के कारण मैच अधिकारियों ने तीन बार निरीक्षण किया और अंत में दिन के खेल को रद्द कर दिया। पहले निरीक्षण में अंपायरों ने 10 बजे मैदान की स्थिति देखी लेकिन इसे खेलने के लिए अनुपयुक्त पाया।
दूसरे निरीक्षण में जो 12 बजे हुआ आउटफील्ड की स्थिति में सुधार नहीं दिखा और तीसरे निरीक्षण में 2 बजे दिन का खेल पूरी तरह रद्द कर दिया गया। पहले दिन खराब रोशनी के चलते खेल समय से पहले खत्म कर दिया गया था। जबकि दूसरे दिन बारिश और गीले मैदान के कारण कोई भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। बांग्लादेश का स्कोर इस समय 107/3 है।