जौनपुर
कादीपुर विद्यालय से चोरी हुई एलईडी टीवी

जौनपुर। जफराबाद के कादीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में रविवार रात चोरों ने स्मार्ट क्लास में लगी 74 इंच की एलईडी टीवी और उसका एडॉप्टर चोरी कर लिया। सोमवार को विद्यालय खुलने पर शिक्षकों ने चोरी की घटना का पता चलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब प्रधानाध्यापक चंद्रेश पांडेय विद्यालय पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि स्मार्ट क्लास का ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो एलईडी टीवी और एडॉप्टर गायब थे।
इनकी कीमत डेढ़ लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की गहराई से जांच की। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। इस विद्यालय से पहले भी करीब 10 महीने पहले सामान चोरी हो चुका था।
Continue Reading