वाराणसी
कांवड़ियों के मार्ग में मांस की दुकान रहेगी बंद

रिपोर्ट - सुभाष चंद्र सिंह
वाराणसी। सावन का महीना 22 जुलाई से आरंभ हो रहा है और सावन का पहला सोमवार भी 22 जुलाई को ही है। ऐसे में बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने वाले लाखों शिवभक्तों और कावड़ियों को सुगम दर्शन करवाने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन जुट गया है।
श्री काशी विश्वनाथ धाम से लेकर काशी के तमाम शिवालयों के मार्ग को सही करने के साथ स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाए जाने की तैयारी जोरों-शोरों पर चल रहा है। वाराणसी नगर निगम काशी आने वाले कावड़ियों के मार्ग पर स्वच्छता और पेयजल की व्यवस्था के अलावा कावड़ियों के मार्ग से खुले में मांस और नॉनवेज की दुकानों को बंद करवाने की तैयारी में है।

वाराणसी नगर निगम के महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि सावन के पावन महीने में काशी आने वाले श्रद्धालुओं को जितनी अच्छी सुविधा हो उसको देने का प्रयास है। जहां तक खुले में मांस बेचने की बात है, उसे अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, कि सावन में कावड़ियों के मार्ग में खुले में मांस न बिके। इस बाबत वाराणसी एडीएम से वार्ता की गई है।