Connect with us

गाजीपुर

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, दोषियों को सजा की मांग

Published

on

गाजीपुर। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार गुरुवार  को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर कलेक्ट्रेट के समीप गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में 18 दिसंबर 2024 को लखनऊ में विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग की गई। कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा, “पुलिस की बर्बरता के कारण हुई प्रभात पांडे की दुखद मौत के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। इसके लिए निष्पक्ष जांच जरूरी है।”

निवर्तमान शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा, “कार्यकर्ता की मौत बेहद चिंताजनक है। इस मामले में हर पहलू की गहन जांच होनी चाहिए।” प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव ने भी इस घटना को पुलिसिया बर्बरता का नतीजा बताते हुए राजनीतिक पूर्वाग्रह से परे निष्पक्ष जांच की मांग की।

इस प्रदर्शन में एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, महबूब निशा, ज्ञान प्रकाश सिंह, चंद्रिका सिंह, विद्याधर पांडे, राजीव सिंह, सतीश उपाध्याय, धर्मेंद्र कुमार, सदानंद गुप्ता, आदिल अख्तर, आलोक यादव, शबीहूल हसन, अरविंद कुमार, आशा कश्यप, अफसाना बेगम, सीमा सलमा सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa