वाराणसी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया शांति विरोध
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शांति विरोध आयोजित किया। इस दौरान कार्यकर्ता टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष एकत्रित हुए और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी शांति धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रामधुन गायी। इस दौरान पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि इस समय देश में जिस प्रकार के हालात हैं उससे यही प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी हैं लेकिन देश की बागडोर गौतम अडानी के हाथों में है गौतम अडानी जैसा जैसा कहते हैं उसी प्रकार से कार्य किए जाते हैं।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का मात्र यह सवाल था कि विदेशों के अंदर जो सेल कंपनियां है अडानी जी की उन सेल कंपनियों में 21 हजार करोड़ रुपया आया है वह किसी को नहीं पता है कि किसका पैसा है राहुल गांधी का सिर्फ इतना कहना है कि जेपीसी का गठन हो और जांच कराई जाए। पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से पूरी भाजपा सरकार अडानी को बचा रही है यह सब हिंदुस्तान की आवाम समझ रही है कि जो फकीर था जिसने कहा था कि मेरा क्या है मैं तो फकीर हूं झोला उठाऊंगा चला जाऊंगा लेकिन अब यह लगता है कि फकीर ही चोर है इसलिए अडानी को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक सत्य सामने नहीं आ जाता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान सतीश चौबे ,प्रजानाथ शर्मा ,सीता राम केशरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।