Connect with us

गाजीपुर

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

Published

on

गाजीपुर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सदर, गाज़ीपुर में “अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day of the Girl Child)” बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम “Empowering Girls for a Bright Future” (उज्ज्वल भविष्य के लिए बालिकाओं को सशक्त बनाना) रही।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुई, जिसके पश्चात छात्राओं ने रंग-बिरंगे और प्रेरणादायक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने मिशन शक्ति, जेंडर इक्वैलिटी (Gender Equality) तथा बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर अपने विचार और रचनात्मकता प्रस्तुत की।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आलोक यादव, खंड शिक्षा अधिकारी रहे। उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा,“आज की बालिका ही कल का भविष्य है। शिक्षा, आत्मविश्वास और समान अवसरों के माध्यम से ही हम एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।”

यह आयोजन अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा, ह्युंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। यह आयोजन अगस्त्या फाउंडेशन की प्रशिक्षिका प्रज्ञा मौर्या के द्वारा संचालन किया गया ।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षिकाएँ  उपस्थित रहीं। सभी ने बालिकाओं के उत्साह, प्रतिभा और रचनात्मकता की सराहना की तथा उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया। अंत में, विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page