सियासत
कल सुबह 8:00 बजे से 14 टेबलों पर होगी मतगणना
मझवां विधानसभा उपचुनाव
मिर्ज़ापुर में मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। मतदान के बाद अब मतगणना की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सामान्य प्रेक्षक के साथ एक बैठक की जिसमें मतगणना से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई।
मतगणना की शुरुआत 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से होगी जो राजकीय पाॅलिटेक्निक परिसर में 14 टेबलों पर की जाएगी। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-163 लागू की गई है और इसके तहत सुरक्षा के लिए भारी बल तैनात किया जाएगा।
इसके अलावा मतगणना केंद्र में सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि निगरानी रखी जा सके। हर टेबल पर प्रत्याशी अपने-अपने मतगणना एजेंट को बैठा सकेंगे।
मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी द्वारा किसी भी प्रकार का विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी ताकि शांति बनी रहे।