सोनभद्र
कलेक्ट्रेट में मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
सोनभद्र (जयदेश)। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट गेट के पास डूडा द्वारा कराए जा रहे मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि मरम्मत कार्य में तेजी लाई जाए और उपयोग में लाई जा रही सामग्री अच्छी गुणवत्ता की हो, ताकि भविष्य में इसे बार-बार ठीक करने की आवश्यकता न पड़े।
उन्होंने यह भी कहा कि गेट के सामने बनी दीवार पर उच्च गुणवत्ता की टाइल्स लगाई जाएं ताकि दीवार का लुक सुंदर बना रहे।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट और आवासीय परिसर में जलापूर्ति के लिए बनाए गए पंप हाउस का भी आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होंने पंप हाउस और जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंप हाउस की साफ-सफाई नियमित रूप से की जाए। पानी सप्लाई के टैंकों और पंप हाउस की सफाई समय-समय पर सुनिश्चित की जाए और इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।