वाराणसी
कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों ने जमकर काटा हंगामा, कार्य बहिष्कार कर दफ्तरों में लगाये ताले

वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए डीएम, एडीएम और एसीएम के दफ्तरों में ताले जड़ दिए। यह विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को रिकॉर्ड रूम में हुए विवाद और मारपीट की घटना के बाद हुआ।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दोपहर एक बजे के करीब दो अधिवक्ता रिकॉर्ड रूम में पत्रावली की नकल के लिए पहुंचे थे। जब उन्हें समय पर दस्तावेज नहीं मिले तो वहां तैनात कर्मचारी मोहम्मद इकबाल से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि अधिवक्ताओं ने कथित तौर पर अपने साथियों के साथ मिलकर इकबाल के साथ मारपीट की।
सोमवार को जब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब तक कर्मचारी संघ ने हड़ताल का ऐलान कर दिया। कर्मचारियों ने डीएम ऑफिस का गेट बंद कर दिया और सभी महत्वपूर्ण दफ्तरों पर ताले डाल दिए।
एडीएम सिटी आलोक वर्मा मौके पर पहुंचे और कर्मचारी नेताओं से बातचीत की, लेकिन कर्मचारी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। दोपहर बाद तीन बजे दोनों पक्षों की संयुक्त बैठक प्रस्तावित है।