मिर्ज़ापुर
‘कला उमंग-2’ में अनुदेशक महेश कुमार राही सम्मानित
मिर्जापुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पटेहरा कलां में आयोजित जनपद स्तरीय कला प्रदर्शन प्रतियोगिता “कला उमंग-2” में प्रतिभाग कर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कम्पोजिट विद्यालय छटहां के अनुदेशक महेश कुमार राही को विद्यालय सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें डायट से प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि एआरपी विजय कुमार श्रीवास्तव ने महेश कुमार राही को सम्मानित किया और “शिक्षा एक कला” विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने शिक्षा में कला की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए इसे रुचिकर बनाने के लिए कई उपयोगी टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि कला प्रदर्शनी और प्रतियोगिताएं शिक्षकों व अनुदेशकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान करती हैं।
इस कार्यक्रम में आशिक इजहार, ममता, अमरेश दुबे, शशि भूषण, प्रशांत, आरती, संजय कुमार समेत कई शिक्षक व अनुदेशक उपस्थित रहे।