गाजीपुर
कर्मनाशा नदी का बढ़ रहा जलस्तर, प्रशासन अलर्ट

जमानियां (गाजीपुर)। कर्मनाशा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शुक्रवार को तहसीलदार राम नरायण वर्मा ने तियरी गांव पहुंचकर नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया। उन्होंने संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लिया और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तहसीलदार ने कहा कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। तटवर्ती गांवों में हालात पर नजर बनाए रखने के लिए राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन टीम को सक्रिय रहने का आदेश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
उन्होंने गांव के प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन और अन्य सुरक्षित स्थानों का निरीक्षण किया ताकि आपात स्थिति में इनका उपयोग राहत शिविर के रूप में किया जा सके। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के किनारे न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें। निरीक्षण के दौरान लेखपाल, आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।