Connect with us

वाराणसी

कर्ज से परेशान ऑटो चालक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Published

on

पत्नी के हौसला बढ़ाने के बाद भी पति ने मानी हार

वाराणसी में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। पंचक्रोशी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक 28 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राकेश गुप्ता के रूप में हुई है, जो सलारपुर का निवासी था और ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

राकेश ने दो साल पहले कर्ज लेकर ऑटो खरीदा था, लेकिन लॉकडाउन और लगातार आर्थिक संकट की वजह से वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था। शुक्रवार रात उसने अपनी पत्नी नेहा से इस विषय पर बात की थी। पत्नी ने हौसला देते हुए कहा था कि दोनों मिलकर कर्ज चुका देंगे। मगर सुबह करीब 4:30 बजे राकेश ने अपनी मोबाइल फोन बंद कर दिया और ऑटो को रेलवे ट्रैक के पास छोड़कर मालगाड़ी के सामने कूद गया।

घटना की सूचना ट्रेन चालक ने सारनाथ स्टेशन पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की शादी तीन साल पहले हुई थी और वह परिवार में सबसे बड़ा था। उसकी बहन खुशबू की शादी फरवरी में तय थी, जिसकी तैयारी और खर्च को लेकर वह काफी तनाव में रहता था।

परिजनों का कहना है कि आर्थिक तंगी उसकी मानसिक स्थिति पर भारी पड़ रही थी। राकेश के भाई पवन गुप्ता ने बताया कि राकेश अपनी बहन की शादी के लिए पैसे ना होने से बेहद चिंतित था। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page