अपराध
करोड़ो की जमीन को बेचने वाले भूमाफ़ियाओ के खिलाफ कोर्ट ने किया गैर जमानती वारंट जारी
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के तरना बाजार स्थित कई एकड़ जमीन को अपने हिस्से से अधिक जमीन बेचने के मामले में बीते दिनों ओमप्रकाश मिश्रा की तहरीर पर जिले के आलाउच्चाधिकारी के आदेश पर शिवपुर थाने में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमे एक अभियुक्त माताभीख मिश्रा पुत्र स्व0सभाजीत मिश्रा निवासी चर्तुरपुर बिराव थाना बड़ागाँव वाराणसी को मामले के विवेचक क्राइम इंस्पेक्टर शिवपुर नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने गिरफ्तार करते हुए बीते महीनों पूर्व जेल भेज दिया था और उसी मामले में चार अभियक्त अभी भी शिवपुर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिस मामले में धोखाधड़ी एवम जालसाजी कर करोड़ो रूपये की अपने हिस्से से ज्यादा जमीन की बिक्री करने वाले भूमाफ़िया अपना अपना घर छोड़ फरार हो गये है जिसकी अबिलम्ब गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायाधीशACJM 9 की अदालत ने मामले के विवेचक नरेन्द्र कुमार मिश्रा को कैलाश नाथ मिश्र ,नरेन्द्र मिश्र,योगेन्द्र मिश्र पुत्रगण स्व0 सभाजित मिश्रा एवम मामले के मुख्य अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू महाराज पुत्र कैलाशनाथ मिश्रा निवासी चततुरपुर बिराव थाना बड़ागाँव वाराणसी के खिलाफ अबिलम्ब गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश करने के लिए गैर जमानती वारन्ट जारी किया है वही बीते दिनों में मुकदमा दर्ज होते ही सभी आरोपी घर छोड़ फरार हो गये थे जिनकी तलाश शिवपुर पुलिस जगह जगह दबिश देकर मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थानों पर कर रही है