गाजीपुर
करोड़ों की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर (जयदेश)। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान, थाना कोतवाली और एएनटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गाजीपुर के सेमरा चक फैज क्षेत्र से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 525 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड़ 5 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपियों में पन्ना लाल बिन्द (40 वर्ष), संजय कुमार बलवन्त (28 वर्ष) और सुरेन्द्र कुमार बिन्द (35 वर्ष) शामिल है। सभी आरोपी गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 525 ग्राम हेरोइन (अंतर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 1 करोड़ 5 लाख रुपये) के अलावा एक काले रंग की स्पेलेन्डर प्लस मोटरसाइकिल,एक TVS राइडर 200 मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली, गाजीपुर में मु0अ0सं0 44/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगामी विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अतुल कुमार मिश्रा (थाना कोतवाली गाजीपुर) और उनकी टीम और उप निरीक्षक सुरेश गिरी (थाना एएनटीएफ गाजीपुर) और उनकी टीम शामिल रही।