मुम्बई
करोड़ों का गोल्ड जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में एयरपोर्ट का एक कर्मचारी भी गिरफ्तार हुआ है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जांच के दौरान 31 मामलों में 10.6 किलोग्राम सोना और 8.68 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स और विदेशी मुद्रा ज़ब्त की हैं। अधिकारियों ने संविदा के आधार पर भर्ती हवाई अड्डे के एक कर्मचारी को पकड़ा है, जिसने अपने जूते के अंदर मोम में सोने के पाउडर वाले चार पाउच छुपाए हुए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि, पिछले चार दिनों में की गई कार्रवाई के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मोम के भीतर सोने का पाउडर, कच्चे आभूषण और छड़ों के रूप में सोना ज़ब्त किया गया।एक अन्य मामले में, बहरीन और माले से यात्रा कर रहे दो भारतीयों ने अपने शरीर में मोम के भीतर 1890 ग्राम सोने पाउडर छिपाया हुआ था।
चार दिवसीय अभियान के दौरान, अधिकारियों ने नैरोबी, कोलंबो तथा दुबई से यात्रा करने वाले पांच विदेशी नागरिकों और दुबई, जेद्दा, शारजाह तथा सिंगापुर से यात्रा कर रहे 14 भारतीयों से सोना भी जब्त किया। दुबई से यात्रा कर रहे आठ भारतीयों के पास से 1.95 करोड़ रुपये मूल्य के महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप और सौंदर्य प्रसाधन मिले हैं, जबकि मुंबई से दोहा जा रहे एक यात्री को विदेशी मुद्र 74,000 कतरी रियाल के साथ पकड़ा गया है।
