मुम्बई
करंट लगने से बालक की मौत
मुंबई। नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में करंट लगने की वजह से 9 वर्षीय मासूम लड़के की दर्दनाक मौत हो गई। इस संबंध में आचोले पुलिस स्टेशन ने सीआरपीसी कलम 174 के तहत अपराध पंजीकरण कर आगे की विवेचना में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, प्रभु अन्थोनी थॉमस, निवासी- एवरसाइन सिटी, वसई पूर्व में रहता है। 23 मई रात्रि लगभग 8 बजे के आसपास प्रभु का नाबालिग लड़का (उम्र 9 वर्ष) सोसायटी के गार्डन में खेल रहा था। तभी गार्डन के इलेक्ट्रिक पोल वायर की दान चपेट में आ गया, हादसे में लड़के की मौत हो गई। इस घटना के बाद बच्चे के परिवारजनों में कोहराम मच गया। दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों तक लोग सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
Continue Reading