चन्दौली
करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

चंदौली। जनपद के बबुरी कस्बे में बुधवार की शाम करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया गया कि हटिया गांव निवासी रमेश राम का पुत्र सूरज बबुरी कस्बे में एक मकान निर्माण स्थल पर मजदूरी कर रहा था। काम के दौरान वह घर में लटक रहे एक बिजली तार को हटाने की कोशिश कर रहा था। अचानक तार में करंट होने के कारण सूरज उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही गिर पड़ा। सहकर्मी मजदूर आनन-फानन में उसे कस्बे के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बबुरी थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया।