Connect with us

दुनिया

कमला हैरिस को हराना ज्यादा आसान : डोनाल्ड ट्रंप

Published

on

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में अब ‘जो बाइडन’ की ‘कमला हैरिस’ के चुनाव लड़ने पर रिपब्लिकन उम्मीदवार ‘डोनाल्ड ट्रंप’ ने कहा कि उन्हें लगता है कि उपराष्ट्रपति हैरिस को हराना बाइडन की तुलना में आसान होगा। कुटिल जो बाइडन राष्ट्रपति पद की दौड़ के योग्य नहीं थे, वह निश्चित रूप से सेवा करने के योग्य न हैं और न कभी थे।

बतौर राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस का चुनाव लड़ना बाइडन की तरह एक मजाक है। डोनाल्ड ट्रंप के साथ 27 जून को हुई डिबेट में जो बाइडन का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा था। उसके बाद राष्ट्रपती पद का उम्मीदवार बदलने की अटकलें जोर पकड़ने लगी थीं।

डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन को ‘देश के इतिहास में अब तक के सबसे खराब राष्ट्रपति’ के रूप में बताया है. ट्रंप ने लिखा, बाइडन राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हैं। उनके डॉक्टर और मीडिया सहित उनके आस-पास के सभी लोग जानते थे कि वह राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं। उन्होंने झूठ बोलकर, फेक न्यूज के जरिये राष्ट्रपति का पद हासिल किया। कमला हैरिस अगर डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार बन भी जाती हैं, फिर भी उनके लिए डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देना इतना आसान नहीं होगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page