मनोरंजन
कब रिलीज होगी ग़दर 3 और बॉर्डर 2 ? सनी देओल ने खुद बताया सच
सनी देओल ने साल 2023 में गदर 2 के साथ जबरदस्त वापसी की। फिल्म में उनके तारा सिंह के किरदार को दर्शकों ने उतना ही प्यार दिया, जितना 22 साल पहले गदर की रिलीज के वक्त दिया था। इस धमाकेदार वापसी के बाद से ही उनके प्रशंसकों में गदर 3 और बॉर्डर 2 को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्सुकता व्याप्त है।सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा गदर 3 और बॉर्डर 2 को लेकर हो रही है।
अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते एक्टर ने अपने आगामी फिल्मों के सीक्वेल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, जब से गदर रिलीज हुई, तब से दावा किया जा रहा है कि मैं ये पार्ट 2 कर रहा हूं, वो पार्ट 3 कर रहा हूं। अरे कितनी पार्ट 2 कर रहा हूं मैं ? हर चीज को लेकर अफवाह उड़ाई जा रही है। मैं खुद अपनी आने वाली फिल्मों की घोषणा करुंगा। लोगों को अटकलें लगाने में मजा आता है।

आपको बता दें की गदर 2 के बाद सनी देओल की आने वाली फिल्मों में “लाहौर 1947” एवं “बाप” प्रमुख है। इसके अलावा ग़दर 3 मूवी 2026 के बाद फ्लोर पर जाएगी।