वाराणसी
कबीर प्राकट्य स्थली के पास गिरा गुलमोहर का पेड़, दो घायल

वाराणसी। प्राचीन कबीर प्राकट्य स्थली, लहरतारा में गुरुवार को तेज हवा और मूसलाधार बारिश के कारण गुलमोहर का पेड़ पास खड़े ऑटो रिक्शा के ऊपर गिर गया। जिसके जद में आने से ऑटो रिक्शा चकनाचूर हो गया। वहीं अचानक हुई इस घटना में दो लोग घायल हो गए।
महन्त गोविन्द दास शास्त्री के बताया कि, “इस बार भारी गर्मी पड़ने के कारण कई वर्ष पुराना गुलमोहर का पेड़ सूख गया था। जो कि बारिश और हवा चलने की वजह से गिर गया। उक्त स्थान पर अब गुलमोहर या फिर किसी अन्य पौधे का रोपण किया जाएगा।”
Continue Reading