वाराणसी
कबीर को बुलावा आया राम के दरबार में

वाराणसी: राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है जिसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उद्घाटन करेंगे इसके साथी देश के विभिन्न प्रमुख मठ मंदिर के महंत चार हजार लोगों को बुलावा आया है जिसमें काशी के अनेक संतो का भी बुलावा है कबीर और राम का अटूट रिश्ता है ।कबीर जन्म स्थली के मिट्टी भी श्रीराम के चरणों में समर्पित किया गया यही कारण है कि कबीर जन्म स्थली के महंत गोविंद दास शास्त्री को श्री राम मंदिर के कान प्रतिष्ठा प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण आया है महंत गोविंद दास शास्त्री ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी मैं भी बनूंगा यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
Continue Reading