अपराध
कबीरचौरा अस्पताल के पास असलहे की चेकिंग के नाम पर व्यापारी से हुई 8 लाख की टप्पेबाजी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। चौक थानांतर्गत, पियरी चौकी क्षेत्र के ब्लू डायमंड होटल के पास गुरुवार की सुबह एक व्यापारी से 8 लाख की टप्पेबाजी की सूचना पर हड़कंप मच गया। व्यापारी से असलहा चेकिंग के नाम पर टप्पेबाजी की गयी, जब तक व्यापारी को इसी भनक लगती टप्पेबाज 8 लाख रुपया लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना भुक्तभोगी ने पुलिस को दी है। फिलहाल मौके पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम भुक्तभोगी से पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी गाजीपुर के व्यापारी तबरेज ने बताया कि वह वाराणसी खरीददारी करने आये थे। उनके पास 9 लाख रुपये थे। तबरेज के अनुसार वह मैदागिन से कबीरचौरा तिमुहानी पहुंचे और वहां से ऑटो में अकेले बैठकर बेनियाबाग के लिए निकले थे तभी होटल ब्लू डायमंड के पास पीछे से चार की संख्या में लोग दौड़ते हुए आये और मेरा ऑटो रुकवा लिया और कहा बैग चेक कराओ बैग में असलहा तो नहीं रखे हो और मेरी कमर और बैग चेक करने लगे। तबरेज़ ने बताया कि इसके बाद एक व्यक्ति उन्हें थप्पड़ मारने लगा और इस दौरान उन्होंने मेरी कमर में खोसे और बैग में रखे 8 लाख रुपये निकाल लिए और भाग गए। वो सभी बाइक से थे। इस छीना झपटी में तबरेज के पास एक लाख रुपये रह गए जिन्हे बदमाश नहीं ले जा पाए।
बदहवास तबरेज़ और उसके साथ टेम्पो ड्राइवर को कुछ समझ में नहीं आया। तबरेज ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी जिसके बाद इन्स्पेक्टर चौक मौके पर पहुँच गए। इसके कुछ ही देर बाद एसीपी दशाश्वमेध और डीसीपी काशी जोन मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच की और भुक्तभोगी से पूछताछ भी की। फिलहाल पुलिस कई टीमें लगाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच करवा रही है।