वाराणसी
कबाड़ की दुकान में चोरी

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौराहे पर ओवर ब्रिज के नीचे स्थित एक कबाड़ की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। दुकान के मालिक प्रदीप गुप्ता को बुधवार सुबह चोरी का पता चला।
प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वे मंगलवार रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर सारनाथ स्थित अपने घर चले गए थे। सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो मोटर, अल्युमिनियम कबाड़ और अन्य कीमती सामान गायब था।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकानदार को थाने में लिखित शिकायत देने को कहा। इसके बाद प्रदीप गुप्ता ने हरहुआ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई।
हरहुआ चौकी प्रभारी अभिषेक राय ने कहा कि अभी तक उन्हें कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि थाने में शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।