Connect with us

आजमगढ़

कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, विजेताओं का सम्मान

Published

on

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा० सदस्य डॉ० प्रियंका मौर्या ने विकास खंड अजमतगढ़ के भुअर अखाड़ा, कोतवाली जीयनपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता की शुरुआत पहलवान ब्लैक बेल्ट, राष्ट्रीय विजेता रवि यादव, कोच डेविड पहलवान और भुअर पहलवान ने की। विजेता पहलवानों को मा० महोदया ने मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इसके बाद महिला कबड्डी टीम के कोच प्रदीप यादव, राज विजय और खिलाड़ियों में कुसुम यादव, ज्योति राय, आंचल निषाद, शिवांगी, प्रियंका निषाद को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इसके बाद डॉ० प्रियंका मौर्या ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अजमतगढ़ का निरीक्षण किया, जहां सफाई की स्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

उपस्थिति पंजिका की जांच में 31 में से 18 कर्मचारी उपस्थित पाए गए, जबकि 13 अनुपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक ने जानकारी दी कि कंचनलता, स्टाफ नर्स अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहतीं और उनका हस्ताक्षर गुप्त रूप से कोई अन्य कर्मचारी करता है।

Advertisement

इसके बाद नवोदय विद्यालय, जीयनपुर का औचक निरीक्षण किया गया, जहां सभी स्टाफ उपस्थित मिले और व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। इसके लिए महोदया ने प्रशंसा व्यक्त की।कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अजमतगढ़ के निरीक्षण में सभी स्टाफ उपस्थित मिले, लेकिन रसोईघर में तय मीनू के अनुसार भोजन नहीं बना था, जिस पर नाराजगी जताई गई।

इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुबारकपुर का भी निरीक्षण किया गया, जहां सभी स्टाफ मौजूद मिले और सफाई की स्थिति अच्छी पाई गई। व्यवस्थाओं की सराहना की गई।इस पूरे कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर, महिला थानाध्यक्ष, वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड लाइन के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page