वाराणसी
कफ सिरप सिंडिकेट ने होटल-ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट में खपाई अवैध कमाई
वाराणसी। कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी से अर्जित अवैध धन को विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में निवेश किए जाने का मामला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में खुलासा हुआ है कि रांची की शैली ट्रेडर्स से जुड़ी फर्मों के एक संगठित सिंडिकेट ने यह रकम टूरिज्म, रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल सेक्टर में खपाई।
ईडी के अनुसार, सिंडिकेट के सरगना शुभम जायसवाल से जुड़े ठिकानों से बरामद प्रपत्रों और गोपनीय जांच के आधार पर अहम जानकारियां जुटाई गई हैं। जांच में यह भी सामने आया कि एक ही कंपनी के नाम पर एक साल के भीतर छह लग्जरी वाहन खरीदे गए। इसके साथ ही शहर के अलावा वाराणसी, लखनऊ, नोएडा तथा झारखंड में रियल एस्टेट निवेश किए जाने की पुष्टि हुई है।
ईडी की जांच में यह भी सामने आया कि सिंडिकेट ने टूरिज्म इंडस्ट्री में भी कदम बढ़ाया और होटल व संबंधित व्यवसायों में धन लगाया। बरामद दस्तावेजों के आधार पर एजेंसी मामले की गहन पड़ताल कर रही है और निवेश के स्रोतों तथा नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास जारी है।
